Holi 2024 | हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली मनाई जाती है. हिंदू धर्म में होली के त्यौहार का विशेष धार्मिक महत्व है. पारंपरिक रूप से होली 2 दिन का त्यौहार होता है जिसके पहले दिन को होलिका दहन होता है और अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है. होलिका दहन के त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है वहीं रंगों की होली को प्रेम व भाईचारे के संदेश के रूप में मनाते हैं. रंगों के इस त्योहार होली को धुलेंडी, धुलंडी और धूलि के नामों से भी जाना जाता हैं. होली के त्यौहार को वसंत ऋतु का संदेशवाहक माना जाता है और धार्मिक मान्यता के अनुसार इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक माना गया है क्योंकि इस दिन लोग अपने मतभेदों को भुलाकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं. कहा जाता हैं कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने पूतना राक्षसी का वध किया था.
होलिका दहन से जुड़ी एक पौराणिक कथा है. यह कथा हिरण्यकश्यप और प्रहलाद से जुड़ी हुई है. कहते हैं हिरणकश्यप ने अपनी बहन होलिका, जिसे आग से ना जलने का वरदान प्राप्त था, से विष्णु भक्त प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर बैठने के लिए कहा जिसमें प्रहलाद तो मरा नहीं लेकिन होलिका जलकर भस्म हो गईं. इस चलते हर साल होलिका दहन किया जाता है.
तो चलिए जानते हैं हिंदी महल के आज के इस अंक में की इस साल 2024 में होली कब है और साथ में जानेंगे होलिका दहन की सही तिथि और होलिका दहन जलाने का शुभ मुहूर्त.
Holi 2024 | जानिए होलिका दहन और होली 2024 की तिथि और मुहूर्त
हिंदू पंचाग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन होलिका दहन किया जाता हैं. साल 2024 में फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत होगी 24 मार्च 2024 दिन रविवार की सुबह 09 बजकर 54 मिनट से लेकर अगले दिन 25 मार्च 2024 दिन सोमवार के दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक. होलिका दहन साल 2024 में 24 मार्च 2024 दिन रविवार को मनाई जाएगी. और रंगों की होली (holi 2024 mein kab hai) अगले दिन 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को खेली जाएगी जिसे धुलेंडी भी कहा जाता है.
Holika Dahan 2024 Shubh Muhurt | होलिका दहन 2024 के शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को प्रदोष काल में होलिका दहन किया जाता हैं मान्यता है कि जब होलिका दहन होता हैं तो उस समय भद्रा नहीं होनी चाहिए अर्थात होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा को प्रदोष काल में भद्रा रहित मुहूर्त में किया जाता हैं किंतु साल 2024 में फाल्गुन मास की पूर्णिमा को प्रदोष काल में भद्रा का साया है. होलिका दहन के दिन भद्रा की शुरुआत हो रही हैं 24 मार्च 2024 दिन रविवार की सुबह 09 बजकर 54 मिनट से लेकर रात्रि के 11 बजकर 13 मिनट तक.
- भद्रा की पूंछ – 24 मार्च 06:33 PM से लेकर 07:53 PM तक.
- भद्रा का मुख – 24 मार्च 07:53 PM से लेकर 10:06 PM तक.
- भद्रा का वास – 24 मार्च 09:54 AM से लेकर 02:20 PM तक.
- भद्रा का वास पाताल लोक में – 24 मार्च 02:20 PM से लेकर 11:11 PM तक.
- होलिका दहन 2024 का शुभ मुहूर्त हैं 24 मार्च की रात्रि के 11 बजकर 13 मिनट से लेकर देर रात्रि के 12 बजकर 27 मिनट तक.
– Disclaimer | डिसक्लेमर –
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा (Hindimahal.com) उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही ले. इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी.